*धूम धाम के साथ मनाया गया मो. शाद का जन्मदिन ।*
रायबरेली/बछरावा
ब्यूरो रिपोर्ट अंकित कुमार रायबरेली
7068252575
रायबरेली जनपद के बछरावां कस्बे के बांध टोला के रहने वाले शमसुद्दीन के पुत्र मोहम्मद शाद का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। आपको बता दें कि मोहम्मद शाद अभी 4 वर्ष के हैं लेकिन उनकी बातो से लोगों का मन मोह हो जाता है ।मोहम्मद शाद सन साइन पब्लिक स्कूल के छात्र हैं । और वह पढ़ाई में भी निपुढ़ है । वही उनके बड़े पापा रियाजुद्दीन ने बताया कि मोहम्मद शाद के चार वर्ष पूरे होने पर आज उनका जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ मनाया जा रहा है । मो.शाद के चार वर्ष पूरे होने पर शमसुद्दीन, सिराजुद्दीन,रियाजुद्दीन, ताजुद्दीन, आदि लोगों ने मोहम्मद शाद को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया और उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर सोनू ,अनम, अनस , अमन, मुन्ना,यमन, मोहम्मद कैफ ,मोहम्मद अहद , मो.जसीम, नदीम ,अयान ,असद, अबूजर ,हमजा आदि लोग मौजूद रहे।