सफीपुर नगर स्थित देव मैरिज लान में जननायक विधान परिषद सदस्य रहे स्मृति शेष अजीत सिंह की 19 वी पुण्यतिथि पर समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार कुंअर बृजेंद्र प्रताप सिंह “पप्पू सिंह ” के संयोजन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में युवाओं के प्रेणा श्रोत रहे जननेता के अनुयाइयों ने अपने प्रिय जननायक को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवम कृतित्व एवम उनके साथ बिताए पल की चर्चा करते हुए नम आंखों से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भूत एवम भविष्य में उनके जैसा व्यक्तित्व वाला समाज के प्रति समर्पित राजनेता जो बिना किसी की जाति,धर्म दल पूंछे मदद के लिए अग्रसर रहता था ऐसा जनसेवक मिलना अब दुश्वर है…श्रद्धांजलि सभा में महात्मा गांधी इंटर कालेज के पूर्व प्रवक्ता विजय पाल गौड़,सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश गुप्ता “किरन”,नागेंद्र सिंह सेंगर,बीपी सिंह सेंगर ,विनोद मिश्र,उत्तम निषाद,वीरेंद्र अग्निहोत्री,शिव बक्श सिंह,अवधेश सिंह फौजी,नीरज सैनी,सभासद अभिनव शर्मा,बेचेलाल गुप्ता,तनय अवस्थी, पत्रकार राजू ब्रह्मचारी, जुहैर अहमद, आस्करी हादी, सौरभ तिवारी”सोनू” विकास ठाकुर,सोनू श्रीवास्तव,विक्रम सिंह,पुष्पेंद्र सिंह,अनुराग
साफीपुर उन्नाव से अफताब खान की रिपोर्ट