लालगंज नगर के चारों ओर ध्वस्त सड़को के विरोध में 5 सितंबर को होगा धरना प्रदर्शन – विवेक शर्मा
*ब्यूरो रिपोर्ट अंकित कुमार रायबरेली*
*7068252575*
लालगंज रायबरेली। खराब सड़कों के चलते लालगंज के व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है जिसके चलते उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने खराब सड़कों को लेकर आर पार की लड़ाई करने का मन बना लिया है। रविवार को पत्रकारों से मुखातिब व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि
लालगंज नगर के चारों ओर ध्वस्त हो गई सड़कों को दुरुस्त कराने के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल लालगंज ने कई बार जनपद के जिम्मेदार अधिकारी उप जिलाधिकारी लालगंज, जिला अधिकारी रायबरेली और उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री रायबरेली जनपद की प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौपा लेकिन आज तक किसी अधिकारी का कोई सकारात्मक उत्तर नहीं आया और ना ही सड़क बनाई गई ।नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के गड्ढा मुक्त आदेश के बावजूद रायबरेली जनपद के अधिकारी सरकार और व्यापारी समाज को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं। 28 अगस्त 2023 को जिलाधिकारी रायबरेली को पुनः ज्ञापन दिया था और उसमें संगठन की ओर से 7 दिन में खराब सड़कों को ठीक करने की मांग की गई थी। 4 सितंबर को 7 दिन पूरा होने वाले हैं। लेकिन जनपद के किसी अधिकारी का न तोकोई जवाब आया है और ना ही सड़क बनाने का कार्य प्रारंभ हुआ है ।अगर सड़क नहीं बनी तो संगठन 5 सितंबर 2023 दिन मंगलवार समय प्रातः 10बजे स्थान करुणा बाजार चौराहे में धरना प्रदर्शन करेगा। बताते चलें कि लालगंज नगर के करुणा बाजार चौराहा, नगर पंचायत तिराहा, बाईपास तिराहा ,अटल चौक गांधी चौराहा सहित सेमरपहा तक संपूर्ण सड़क ध्वस्त हो गई है। पीडब्ल्यूडी वाले कभी कभार सीमेंट मिली गिट्टी छोड़ जाते हैं, जिससे कस्बे के व्यापारियों को और अधिक दिक्कतें होती हैं। दिनभर धूल धक्कड़ उड़ा करता है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रोहित सोनी, जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय बाजपेई ,अप्पू शर्मा, अमित गुप्ता ,अर्पित गुप्ता, रौनक भदोरिया, प्रतीक शर्मा ,परवेज, पुष्कर गुप्ता ,महेश सोनी, शिवम गुप्ता कौशलेंद्र सोनी आदि व्यापार मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे।