ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ मोहनलालगंज बिजनौर।।
बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर पर बड़ी कार्रवाई।।
स्टोर के अंदर ही क्लिनिक बनाकर देख रहा था मरीजो को।।
रामा मेडिकल्स में छापेमारी कर ₹25000 की अवैध दवाइयां बरामद की।।
नकली दवाइयों के शक में 2 नमूनों को एकत्र कर जांच के लिए भेजा गया।।
एफएसडीए के सहायक आयुक्त बृजेश कुमार की टीम ने की औचक छापेमारी।।
छापेमारी में रामा मेडिकल स्टोर में झोलाछाप डॉक्टर रोहित शर्मा मौके पर मिला।।
मोहनलालगंज बिजनौर बॉर्डर स्थित परवर पूरब में चल रहा था फर्जी मेडिकल स्टोर।।
रिपोर्ट सर्वेश खान