ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव,
पुत्र ही निकला पिता का हत्यारा
धन प्राप्ति और शादी में बाधा बनने के कारण पिता की कर दी हत्या
घटना अजगैन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मकूर बीएसएनल टावर के पास27/28 जुलाई की रात की है जहां 55 वर्षीय मृतक तुला राम पुत्र प्यारे निवासी धारा खेड़ा मजरा मकूर की लाश पाई गई थी मृतक के पुत्र राजकुमार के द्वारा हत्या की आशंका के चलते धारा खेड़ा निवासी बेचेलाल पुत्र पप्पू मजरा मकूर थाना अजगैन तथा अन्यअभियुक्त दीपकपुत्र श्रीपाल यादव निवासी दीपा गाड़ी थाना माखी के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था
पुलिस जांच में गहराई से विवेचना करने पर वादी राजकुमार ही पिता की मौत का हत्यारा निकला उसने स्वयं हत्या की बात कबूली और निशानदेही पर आला कत्ल सामान बरामद कराया हत्यारे राजकुमार ने प्रेम प्रसंग के चलते शादी में बाधा ना बनने व धन लालच के चलते शराब का नशा देकर गमछे से अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया जिसे आज कोतवाली अजगैन पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया
रिपोर्ट -सर्वेश खान स्टेट हेड भारत1न्यूज