*फिरोजाबाद*
*पुलिस पार्टी पर तमंचे से फायर करने वाले अभियुक्त को थाना उत्तर पुलिस ने किया गया गिरफ्तार,*
*अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा किया बरामद*
SSP के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैंकिंग तथा मुकदमों में वांछित अपराधी/वारण्टी की गिरफ्तारी को चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कड़ी मेहनत लगनशीलता एवं पतारसी सुरागरसी से अभियुक्त अमित शर्मा पुत्र शिवदयाल शर्मा नि0 रहना की पुलिया के पास लक्ष्मी नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद को थाना उत्तर पुलिस बल द्वारा दि0 25.04.2023 को शनिदेव मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त अमित शर्मा उपरोक्त की जामातलाशी से बरामद 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर जिसकी नाल में फंसा 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए तथा अभियुक्त अमित शर्मा द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किए जाने के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 305/2023 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 306/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध मा0 न्यायालय द्वारा लूट के पाँच मामलों में एनबीडब्लू जारी है । जिनमें गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त स्वयं को बार बार छिपाए हुए
*ब्यूरोचीफगुड़िया यादव की रिपोर्ट फिरोजाबाद।*