*Place-charkhari (mahoba)*
*Date-10-04-23*
*Reporter-deepak bundela*
*Mobile-9555095680*
*साईबर कैफे संचालक ने छात्रा के साथ की ठगी, प्रवेशपत्र नहीं आने से दुखी छात्रा ने तालाब में लगायी छलाँग,*
चरखारी(महोबा)
राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय चरखारी के मुख्य द्वार पर खुलीं अनाधिक्रत साईबर कैफे दुकानों की ठगी का एक और मामला फिर से संज्ञान में आया है इस बार साईबर कैफे दुकानदार की ठगी का शिकार होने से एक और छात्रा की सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया
आज सुबह महाविधालय पेपर देने आयी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा रश्मि पचौरी को महाविधालय पहुँचने पर पता चला कि उसका प्रवेश पत्र ही नहीं आया तो छात्रा ने परेशान होकर महाविधालय के सामने स्थित तालाब में आत्महत्या करने के लिये छलांग लगा दी छात्रा के कूंदने पर हडकंप मच गया महाविधालय के गेट पर खड़े छात्रा के पिता वरुण पचौरी ने अन्य कुछ लोगों की मदद से छात्रा को तालाब से बाहर निकाला आननफानन में रश्मि को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरखारी में भर्ती कराया गया जहां हालत नाजुक होने पर छात्रा को जिला चिकित्सालय महोबा रिफर कर दिया गया,
छात्रा की माँ ममता पचौरी ने बताया कि उसकी बेटी रश्मि ने महाविधालय के गेट पर स्थित साईबर कैफे संचालक अफसार नाम के युवक से परीक्षाफार्म भरवाया था एवं अफसार को फीस का भुगतान किया था दो दिन पूर्व जब रश्मि महाविधालय प्रवेश पत्र लेने आयी तो उसे बताया गया कि उसने परीक्षा फार्म नहीं भरा है तब रश्मि
ने साईबर कैफे संचालक से प्रवेशपत्र ना आने का कारण पूँछा तो अफसार ने बताया कि वह परीक्षाफार्म नहीं भरपाया था,परीक्षा के दिन वह प्रवेशपत्र दे देगा और जब आज छात्रा को प्रवेश पत्र नहीं मिला तो उसने खुदखुसी करने की कोशिश की
इस मामले में महाविधालय के प्राचार्य डा.आनंद गोस्वामी ने बताया कि मामला संज्ञान में है पीडित की शिकायत मिलने पर साईबर कैफे संचालक पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
साईबर कैफे संचालक ने छात्रा के साथ की ठगी, प्रवेशपत्र नहीं आने से दुखी छात्रा ने तालाब में लगायी छलाँग #Bharat1news
RELATED ARTICLES