Locetion-Kharela/Mahoba
Date-09/04/2023
रिपोर्टर- प्रदीप भदौरिया
*शनिचरी बाजार में किया गया भाजपा किसान मोर्चा का प्राकृतिक खेती एवं श्री अन्न जन जागरण अभियान कार्यक्रम*
आपको बता दें कि भाजपा अपनी स्थापना के 44 वें वर्ष के उपलक्ष्य में 14 अप्रैल तक सामाजिक न्याय सप्ताह के रूप में मनाते हुए विभिन्न सामाजिक जन जागरूक कार्यक्रम कर रही है, जिसके तहत आज 09 अप्रैल को किसान भाइयों के लिये जागरूक कार्यक्रम करते हुए प्राकृतिक खेती एवं श्री अन्न उत्पादन के बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिचरी बाजार नगर खरेला में कार्यक्रम रखा गया ।
कार्यक्रम संयोजक किसान मोर्चा जिलामंत्रि कन्हैया सिंह जी के द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता प्राकृतिक खेती एवं श्री अन्न उत्पादन है , प्राकृतिक खेती एवं श्री अन्य उत्पादन को प्रोत्साहित करके ही हम सभी स्वस्थ जीवन शैली जीकर एक स्वस्थ समाज की स्थापना कर सकते हैं।
बताया गया कि आज के वर्तमान समय कृषि कार्य में बड़ी मात्रा में रासायनिक खादों एवं हाइब्रिड बीजों के अधिक उपयोग करने से समाज में कैंसर, टीवी, हृदयाघात, उच्च रक्तचाप आदि जैसी विभिन्न बीमारियां बड़ी तेजी से बढ़ रही हैं , इनसे बचाव का एक ही उपाय है कि हम खेती को प्राकृतिक रूप से करते हुए गाय के संरक्षण एवं संवर्धन में काम करते हुए, गोमूत्र से बने वीजामृत, जीवामृत घन जीवामृत, आदि का अधिकाधिक उपयोग करके कृषि कार्य में देसी बीजों का उपयोग करें और गोबर की खाद का कृषि कार्य में अधिकाधिक उपयोग करके श्री अन्न उत्पादन को प्रोत्साहित करें, कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा किसान भाइयों को प्राकृतिक खेती करने एवं श्री अन्न उत्पादन के विषय में गहराई एवं विस्तृत रूप से बताया गया, भाजपा किसान मोर्चा के जिलामंत्रि कन्हैया सिंह व कार्यक्रम मे सहयोगी भाजपा जिलामंत्रि रोशन सिंह,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष तेजसिंह ,शीलू सोनी ,पत्रकार चन्द्रशेखर जी,अभिषेक पाठक,आर्यन सचान,शिवशंकर तिवारी, ईशान सिंह, गौरक्षा प्रकोष्ठ चरखारी ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप भदौरिया व महामंत्रि सत्यम तिवारी एवं खरेला क्षेत्रीय भाजपा पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में किसान भाइयों की उपस्थिति रही