मिलक क्षेत्र के गांव कजियापुरा में अचानक आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया। जैसे ही इसकी सूचना सिलई बड़ागांव के चौकी प्रभारी ओम शुक्ला को मिली वह अपनी बीमारी की परवाह ना करते हुऐ कजियापुरा गांव पहुंचे और स्वयऺ ही आग बुझाने के कार्य में जुट गए। और बाल्टियों से पानी डाल डाल कर आग पर कठिन मश्कत के बाद काबू पाया। हांलां कि ओम शुक्ला अपनी बीमारी के कारण अपने को काफी कमजोर महसूस कर रहे थे, पर उन्होंने अपने कर्त्तव्य को ही सर्वोपरि माना। गांव के लोगों ने उनके इस कार्य की भरपूर सराहना की है। गांव के लोगों का कहना है कि ओम् शुक्ला ने यह कार्य करके गांव के घरों को आग लगने बचाया है। वरना गांव के कई घर जलकर राख हो जाते।
रिपोर्ट उर्मिला पाण्डेय मिलक