*‼️‼️आज दिनांक 07.03.2023 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर महोदय श्री घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा #होली एवं #शब-ए-बारात के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना नैमिषारण्य के प्रमुख स्थानों दधीचि कुण्ड, मिश्रिख मेला मैदान, कस्बा मिश्रिख, रामलीला मैदान एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा मुख्य मार्गों, चौराहों आदि पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों की चेकिंग व पूछताछ की गई तथा दुकानदारों एवं आमजन को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मिश्रिख श्री सुशील कुमार, प्रभारी निरीक्षक मिश्रिख श्री जितेन्द्र ओझा, प्रभारी निरीक्षक मछरेहटा श्री राम राघव, थानाध्यक्ष नैमिषारण्य श्री दिग्विजय पाण्डेय मौजूद रहे।‼️‼️* Tah reporter Rohit
सीतापुर ब्रेकिंग #Bharat1news
RELATED ARTICLES