लोकेशन- खरेला/महोबा
ता०28/02/2023
रिपोर्टर- प्रदीप भदौरिया।
आज सी.एच.सी में लगाया गया विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता उपचार शिविर
आज जिला (महोबा) के नगर पंचायत खरेला सी.एच.सी मे दिनांक 28 फरवरी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉग० डी.के गर्ग एवं नोडल अधिकारी डॉ० वी.के चौहान के निर्देशन में विशाल मानसिक स्वास्थ्य निशुल्क जागरूकता गोष्ठी उपचार शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरेला महोबा मैं किया गया जिसमें मुख्य अतिथि शोभित सभासद एवं डॉ० राजेश वर्मा अधीक्षक चरखारी द्वारा फीता काटकर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया ।
जिसमे जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई महोबा तथा डॉ सुनील कुमार एवं प्रेमदास मनोचिकित्कीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं अंकिता गुप्ता नैदानिक मनोवैज्ञानिक आदि विशेषज्ञों द्वारा मानसिक समस्याओं के विषय में जानकारी देते हुए जैसे नींद न आना, बुद्धि का कम विकास होना, उलझन , घबराहट, मिर्गी के दौरे, चिड़चिड़ापन ,किसी कार्य को बार-बार करना, साफ-सफाई अधिक करना मन में उदासी पढ़ाई में मन न लगना, परीक्षा के समय डर लगना ,नकारात्मक विचार आना आत्महत्या के विचार आना, भूत प्रेत के साया का डर लगना, मोबाइल का अधिक प्रयोग करना, नशा करना आदि, मानसिक उपचार तथा तनाव प्रबंधन तथा तेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14 416 एवं 1800 8914416 आदि के विषय में जानकारी दी गई एवं हेल्पलाइन नंबर 730 972 4176 तथा वहां पर आए हुए समस्त मरीजों को निशुल्क उपचार एवं स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया जिसमें लगभग 170 मरीजों को देखा गया जो 45 मरीज मानसिक स्वास्थ्य से ग्रसित पाए गए, 03 मरीज का मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाया गया, स्वास्थ्य कर्मचारी फार्मेसिस्ट अरविंद कुमार,और अन्य लोग भी उपस्थित रहे तथा वहां पर उपस्थित दिव्यांग बच्चों को बिस्कुट, पंपलेट पोस्टर आदि बाँटे गये।
भारत1 न्यूज,रिपोर्टर-प्रदीप भदौरिया