ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव
माखी थानाक्षेत्र के खड़हरा गांव में दहेज की मांग पूरी न होने और बेटी को जन्म देने से गुस्साए पति और ससुरालीजनों ने विवाहिता के हाथ बांध कर बुरी तरह मारा पीटा। मामले की जानकारी पर पहुंचे पिता ने थाने में तहरीर देकर पति समेत सास व ससुर पर मुकदमा दर्ज कराया है।
अजगैन कोतवाली क्षेत्र के भौली निवासी श्यामलाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने तीन वर्ष पूर्व बेटी सुषमा का विवाह माखी थानाक्षेत्र के अहराडडिया के मजरा खड़हरा निवासी दीपू पुत्र सतनू के साथ किया था।
रिपोर्टर
दीपराज सिंह
मंडल हेड लखनऊ