बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, दुर्ग विजय
गोरखपुर ,26 जनवरी 2023, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की आवश्यक बैठक गोरखपुर जिला अध्यक्ष दुर्विजय की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय सिंचाई संघ भवन पर की गई। जिस का संचालन कृष्ण पांडे ने किया। बैठक में जनपद के सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा सभी पदाधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया चर्चे का मुख्य मुद्दा पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होने तक संघर्ष जारी रहेगा, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का योग्यता के आधार पर के पदोन्नति अभिलंब किया जाए ।समस्त विभागों में आईटीआई कर्मचारी का तकनीकी वेतनमान लगाया जाए ।वर्क चार्ज आंशिक नलकूप चालकों सेवा जोड़ते हुए पेंशन बहाल किया जाए। आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए
राजस्व लेखपाल की भांति जनपद में लैब टेक्नीशियन का 2800 ग्रेड पे 4200 किया जाए। कार्यक्रम मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष दुर्ग विजय ,शरीफ जमा, सुरेश कुमार चौधरी ,सोन बाला सोनकर ,रविंद्र नारायण दुबे, ऋषिकेश पांडे ,कृष्ण मोहन पांडे, बैजनाथ साहनी ,धीरेंद्र प्रताप आनंद, राममोहन ,मधु ,पुष्पा भारती ,सुशील कुमार ,अरविंद कुमार ,शैलेंद्र मझवार ,अजय प्रकाश ,रामप्रताप ,संजय ,सुनील दुबे ,आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सुनील