*लोकेशन ककरबई झांसी*
*रिपोर्टर धर्मजीत यादव*
*ककरबई थानाध्यक्ष द्वारा ईमानदारी से रुपया व जेवरात सहित व्यक्ति को वापस किए*
ककरवई-झांसी थानाध्यक्ष ककरवई नरेंद्र सिंह द्वारा ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए नकदी व सोने चांदी के जेवरातों सहित रास्ते में पड़े बैग को मालिक को लौटाया उपरोक्त सराहनीय कार्य के लिए थानाध्यक्ष की सभी प्रशंसा कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरगांय खंगार निवासी द्वारका प्रसाद सोनी सोने चांदी की दुकान रखे हुए है। बुधवार को साम के समय वह दुकान से जेवरात लेकर धमनौड़ गये थे। लौटते समय उनका बैग बाइक से काली माता मंदिर के पास गिर गया तभी वहां से रात्रि लगभग नौ बजे थानाध्यक्ष क्षेत्र में गश्त पर निकले, जैसे ही उनकी नजर लावारिस पड़े बैग पर पड़ी तो बैग को कब्जे में लेकर देखा गया बैग के अंदर डेढ़ लाख रुपए नगदी एवं लगभग ₹100000 के सोने चांदी के जेवरात एवं एक डायरी रखी हुई थी। डायरी में लिखे नंबर पर संपर्क करने पर पता चला उपरोक्त बैग द्वारका प्रसाद सोनी का है। थानाध्यक्ष द्वारा प्रधान सरजूप्रसाद पाठक के साथ अन्य ग्रामवासियों को बुला कर द्वारका प्रसाद सोनी को बैग सौंपा बैग स्वामी ने खोया बैग प्राप्त कर सभी का आभार व्यक्त किया।
समाचार फोटो सहित है।
ककरबई थानाध्यक्ष द्वारा ईमानदारी से रुपया व जेवरात सहित व्यक्ति को वापस किए #Bharat1news
RELATED ARTICLES