प्रकाशनार्थ,
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की पदयात्रा संपन्न होने के पश्चात जिला एवं महानगर कांग्रेस सेवादल के तत्वावधान में शहीद दिवस पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया इसके उपरान्त प्रेमनगर स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की *महात्मा गांधी अमर रहे*”,*बापू तेरा यह बलिदान याद करेगा हिन्दुस्तान* के नारे के साथ अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की शहादत पर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव चौधरी असलम मियां ने कहा कि
बापू के इस देश में हिंसा और नफरत की कोई जगह नहीं है और इस नफरत के बीच में मोहब्बत और आपसी सद्धभाव पैदा कर राष्ट्र को मजबूत करने के लिए आज त्यागी तपस्वी अहिंसा के बड़े पैरोकार राहुल गांधी जी ने 4000 किलोमीटर पैदल चलकर एक इतिहास लिख दिया
हम सबको गर्व और फक्र है कि हम महात्मा गांधी जी , पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी , पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी , पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी और हमारे आदरणीय नेता राहुल गांधी जी की गांधीवादी विचारधारा को मजबूत करने के लिए कांग्रेस पार्टी में कार्य कर रहे है!
इस मौके पर जिला अध्यक्ष अवनीश बक्शीटोनू,महानगर अध्यक्ष मोहसिन रजा ने सन्देश आगे ले जाने हेतु गांव गांव वार्डो में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाने का संकल्प लिया!
,इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के सचिव मोहम्मद हसन, कांग्रेस , आउटरीच कमेटी के प्रदेश सचिव अब्दुल रहमान,प्रवक्ता राजेन्द्र सागर, अनीस सकलैनी,नरेंद्र मोहन सक्सेना,रईस आलम, घनश्याम सागर, मोहम्मद तोशिम, अमित कुमार कश्यप, मोहम्मद उमैर, गौरव शुक्ला,शाहनूर खान, गुलाम साबिर,युनुस खान, मोहम्मद शाहरुख, अमित अग्रवाल,अकरम कुर्रेशी, गौसी खान, देव नारायण,आदि
रिपोर्ट मनमीत सिंह