ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
राजधानी लखनऊ में जी20 को लेकर जहां पर चारों तरफ साफ सफाई हो रही है
वही अभी भी अमौसी स्टेशन के पास तपोवन नगर मोड़ पर सड़के उखड़ी हुई है
यही नहीं आस पास नाला खुला हुआ है जिसकी वजह से आए दिन आने जाने वालों को दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है,
नगर निगम को बार-बार सूचित करने पर भी नगर निगम कर रहा है अनदेखी। नाला खुला होने के कारण आए दिन गाड़ियां फस जाती हैं राहगीर गिरते रहे हैं आज एक और मोटरसाइकिल वाहन सवार के साथ हुई दुर्घटना ।
देखने वाली बात यह होगी की नगर निगम की पोल खुलने के बाद उच्च अधिकारियों के कानों में ज़ू रेंगती है या नहीं
या फिर इसी तरह नगर निगम और सिस्टम की भेंट चढ़ते रहेंगे शहरवासी।
रिपोर्टर
दीप राज सिंह
मंडल हेड लखनऊ