बिलासपुर श्रीमदभगवत कथा समापन पर भाजपा पदाधिकारी हुए शामिल कराया भोज
आज बिलासपुर के हुर्मतनगर टांडा में श्रीमदभगवत कथा का भव्य समापन समारोह में भंडारा हुआ जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल हुए बताते चले एक हफ्ते से चल रही थी श्रीमदभगवत कथा जिस का आज समापन समारोह हुआ इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष चित्र मित्तल जी
रवि राठौर नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग
पूर्व भाजपा नगर उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गंगवार जी एवं बाल किशन जी शामिल हुए व उन्होंने सभी भक्तों व ब्राह्मणों का स्वागत किया व भोग लगा कर ब्राह्मणों को भोजन कराया व भगवान से प्रार्थना की देश की खुशहाली व सम्रद्धि की व सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया वहां काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद चखा
उस्मान रज़ा की रिपोर्ट