ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ कमिश्नरेट की हसनगंज पुलिस की लापरवाही आई सामने
प्रिंस यादव के पास से असलहा बरामद करने में कई घंटे बाद तक नाकाम हसनगंज पुलिस।
असलहा प्रदर्शन की सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर पुलिस ने लिया था क्षेत्रीय दबंग प्रिंस यादव को हिरासत में।
अलग अलग जगहों पर अलग अलग ड्रेस में पहन कर प्रिंस यादव ने एक ही असलहे के साथ कई फोटो सोशल मीडिया पर की थी वायरल।
सूत्रों की मानें तो किसी रसूखदार के असलहा होने के चलते मामले में लीपापोती भी होने की जताई जा रही संभावना।
रिपोर्टर
दीपराज सिंह
मंडल लखनऊ