*ब्रेकिंग न्यूज़ कुशीनगर*
*जिलाधिकारी कुशीनगर की अध्यक्षता में शिकायत निस्तारण के संदर्भ में समीक्षा बैठक ली गई*
जिलाधिकारी कुशीनगर रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल की उपस्थिति में तहसील कप्तानगंज के सभागार में जनता द्वारा विभिन्न प्रकार से प्राप्त शिकायत निस्तारण के संदर्भ में समीक्षा बैठक ली गई,
बैठक के क्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित कानूनगो लेखपाल थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी गणों को तहसील कप्तानगंज में आने वाली समस्याओं के प्रकार संख्या तथा निस्तारण हेतु अपनाई जाने वाली प्रक्रिया को जानी जिलाधिकारी ने ऐसे गांव की सूची बनाने को कहा जहां सबसे ज्यादा मात्रा में शिकायत प्राप्त हो रही है अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा बताया गया की मुख्य समस्याएं जमीन विवाद जमीन कब्जा पट्टे की भूमि पारिवारिक विवाद अतिक्रमण आदि की समस्या ज्यादा आती हैं ।
जिलाधिकारी ने कहा कि हर पंद्रह दिन में राजस्व और पुलिस की टीम मिलकर अभियान चलावे और समस्याओं का निस्तारण करें,
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा,उप जिला अधिकारी कप्तानगंज रत्निका श्रीवास्तव, विकास खण्ड अधिकारी कप्तानगंज प्रवीण कुमार शुक्ला,व तहसीलदार,नायब तहसीलदार, लेखपाल, कानूनगो,थाना प्रभारी आदि कर्मचारी व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही,।
*भारत न्यूज 1 चैनल से प्रमोद पाण्डेय जनपद कुशीनगर*
#Bharat1news