*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक*
❇️सदस्य्ता व प्रांतीय सम्मेलन को लेकर हुई चर्चा
पड़रौना। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला कार्यकारिणी की बैठक उदित नारायण इंटर कालेज परिसर में जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रान्तीय प्रचार मंत्री ओमप्रकाश द्विवेदी उपस्थित रहें। बैठक के अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय ने वर्ष 2023 के सदस्यता व मार्च 23 में आयोजित होने वाले प्रान्तीय सम्मेलन को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन मार्च के प्रथम सप्ताह में होगा। सभी पदाधिकारियो व सदस्यो के सहयोग से सम्मेलन ऐतिहासिक व भव्य होगा। ओमप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि सदस्यता अभियान को पूरा करें तथा सम्मेलन को सफल बनाये। संचालन जिला महासचिव अमरनाथ पाण्डेय ने किया। बैठक में मंडलीय पदाधिकारी प्रभुनाथ गुप्ता , अजय सिंह, सुमन्त दूबे, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र राय, महासचिव अशोक कुमार, जिला सचिव नर्वदा सिंह, अशोक कुमार सिंह, तहसील अध्यक्ष तमकुही पारसनाथ पाण्डेय, कसया कृष्णमोहन पाण्डेय, पडरौना हरिशंकर चौबे, कप्तानगंज फणेन्द्र पाण्डेय, हाटा सदस्यता प्रभारी मनोज यादव, मुकेशनाथ तिवारी, ओमप्रकाश पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष दुदही कृष्णनन्दन प्रसाद, विशुनपुरा विश्वजीत राय, ओजस कुमार मिश्रा, सत्यनारायण चौरसिया आदि उपस्थित रहें।
कुशीनगर से प्रमोद पाण्डेय की रिपोर्ट