*लोकेशन। गुरसराय झांसी*
*ब्यूरो चीफ-राजीव परमार*
*अप्रत्याशित गृहकर वृद्धि को लेकर नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं नगर वासियों ने आपत्तियां दर्ज कर गहरा रोष व्यक्त किया*
गुरसराय। नगर पालिका परिषद द्वारा बढ़ाये गए गृहकर को लेकर नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में एवं नगर वासियों ने आपत्तियां दर्ज कर गहरा रोष व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि नगर पालिका परिषद ने 10 से लेकर 15 गुना तक गृह कर में वृद्धि कर दी है, जिसका कोई मानक तय नहीं किया गया। जिसका एक सौ पचास ग्रह कर लगता था उसका 1700 सौ रुपये से लेकर 2000 रुपये तक टैक्स बढ़ा दिया गया है। ऐसे में गरीब परिकर के लोग तथा सामान्य वर्ग के लोगों पर भारी बोझ पड़ा है ।गृह कर बढ़ाए जाने से नगर वासियों की शुक्रवार को नगर पालिका में भीड़ बनी रही और आपत्तियां दर्ज की गई ।नगर पालिका परिषद ने बिना किसी मानक के गृह कर को कई गुना अधिक बढ़ा दिया है, जिसका जगह-जगह विरोध हो रहा है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चौरसिया, जनजागरण सेवा संस्थान के अभय त्रिपाठी एवं राम भरोसे पेण्टर, पत्रकार संगठन की ओर से डॉ सुकदेव व्यास ,वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के मुन्नालाल दोन्दे रिया,मित्र मंडल के प्रसिद्ध नारायण यादव एवं राम नारायण पस्तोर सहित सामाजिक संस्थाएं इसका पुरजोर विरोध कर रही है ।नगर पालिका चुनाव के सामने आते ही नगर पालिका ने भारी ग्रह कर में बढ़ोतरी कर एक नया संकट पैदा कर दिया है ।इसके लिए नगर वासियों ने अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गृह कर कम किए जाने की मांग की है।