*News—Assinghment Desk & Web team*
*Place—Sultanpur*
*Date—19-11-22*
*Report–Santosh Pandey*
*Mobile—9415046186,9005491084,8115524255,914026081*
*Slug—मानसिक विक्षिप्त की भूख से मौत,रेलवे वॉशिंग लाइन के पास मिला शव !*
*Anchor:–* खबर सुल्तानपुर से हैं जहां सुल्तानपुर में भूख ने एक युवक की जान ले ली। मानसिक विक्षिप्त उक्त युवक का शव कोतवाली नगर के रेलवे वॉशिंग लाइन के पास पाया गया है। युवक की इस तरह दर्दनाक मौत ने सोशल वेलफेयर सोसायटी के झूठे दावों की पोल खोलकर रख दिया है। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को मर्च्युरी में रख कर उसकी शिनाख्त शुरू कर दी है।
*VO-1-* बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के घासीगंज स्थित रेलवे वॉशिंग लाइन की है। शनिवार को यहां एक युवक मृत अवस्था में पाया गया। मार्निंग वॉक पर निकले लोगों की निगाह पड़ी तो उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की फोटो लेकर पहचान के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कराया है।
*VO-2-* तो वहीं पुलिस ने पहचान नहीं होने तक मृतक युवक के शव को जिला अस्पताल की मर्च्युरी में रख दिया है। स्थानीय लोगों की माने तो मृत युवक मानसिक विक्षिप्त है। वो पैसेंजर ट्रेन पर बैठकर इधर आ गया था, भूख के कारण उसकी मौत हो गई है। लोगों ने बताया कि अक्सर पैसेंजर ट्रेन पर बैठकर ऐसे व्यक्ति इधर आते हैं जिसे बाद में आरपीएफ पुलिस स्टेशन की ओर भेजती है। जहां एनजीओ आदि द्वारा उन्हें खाने-पीने की व्यवस्था करा दी जाती है।
*VO-3-* साथ ही साथ अवगत कराते चलें कि इस बाबत हंगर टीम के सक्रिय सदस्य अभिषेक सिंह ने बताया कि ऐसी सूचना हमें नहीं मिली। अगर सूचना मिलती तो मृतक के भी खाने कपड़े का प्रबंध किया जाता। उन्होंने कहा कि लोगों से अपील है कि शहर में अगर ऐसा कोई व्यक्ति दिखाई दे तो हमें सूचित करें हम उसके खाने पीने और कपड़े की व्यवस्था करेंगे।
*VO-4-* तो वहीं इस बाबत जब मामले पर सीओ सिटी डॉ.राघवेंद्र चतुर्वेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि संदिग्ध हालत में नशेड़ी का शव मिला है। पुलिस टीम मौके पर गई थी जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
*सुलतानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट*