रामपुर के ग्राम महुनागर में डेंगू से हुई पूर्व प्रधान की मौत मचा कोहराम
रामपुर के महुनागर गांव के पूर्व प्रधान उस्मान खा की डेंगू हो जाने से मुरादाबाद के विवेकानंद हॉस्पिटल में मौत हो गई जिस का पता लगने पर घर मे कोहराम मच गया उनकी उम्र 31 वर्ष थी और वह बहुत ही लोकप्रिय नेता थे वह गरीबो की हमेशा मदद करते थे गांव व आसपास के क्षेत्र में उनके निधन की खबर लगते ही लोगों का आना शुरू हो गया उनका दफन 7 नवम्बर को दिन सोमवार को उनके पैतृक गांव महुनागर में सुबह 9 बजे किया जाएगा
मतीन खान की रिपोर्ट
8057631870