*दो भैंसों की चोरी*
अमेठी। जनपद के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के भरिया गाँव निवासी राम सजीवन कोरी पुत्र भगवती प्रसाद के घर पर बीते एक नवम्बर की रात तीन बजे के करीब अज्ञात चोरों ने दो भैंसों की चोरी कर लिया। राम सजीवन कोरी ने थाने पर तहरीर देकर न्याय की फरियाद लगाई है।
रिपोर्टर
ओम नारायण मिश्रा
Bharat 1 news
Amethi