*गांधी जयंती पर भारतीय जागृति मिशन का विशेष कार्यक्रम*
भारतीय जागृति मिशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ चिन्तामणि साहू जी के द्वारा स्कूल के बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबड़, कटर, चॉकलेट व मिठाईयां बांटकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की व पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई।
आपको बताते चलें ये कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय सिसई माफी जिला गोण्डा में
स्कूल के अध्यापिका श्रीमती शालनी जी और अंजना पांडेय जी के देख रेख में सम्पन्न हुआ।
कार्यकर्म का शुरुआत ग्राम प्रधान बब्बूल पांडेय जी ने झंड़ा रोहण कर महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के स्मृतियों पर मालाअर्पण करके किया ।
प्रेसवार्ता में डॉ साहू जी ने बताया कि आने वाले समय मे जैसे जैसे संगठन का विस्तार होता बढ़ता जाएगा वैसे ही हम लोग हर जिले में शिक्षा जागरूकता अभियान चलाकर कर लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक करेंगे ।
हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य ही है समाज को जागरूक करना शिक्षा को बढ़ावा देना।
भारतीय जागृति मिशन में गरीब बच्चों की शिक्षा को लेकर जो संकल्प लिया है उस कड़ी की शुरुआत मिशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जी के द्वारा की जा चुकी है।।
गोंडा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण