*News—Assinghment Desk & Web team*
*Place—Sultanpur*
*Date—27-09-22*
*Report–Santosh Pandey*
*Mobile—9415046186,9005491084,8115524255,914026081*
*Slug— सांसद मेनका गांधी का गहलोत सरकार पर बड़ा हमला,राजस्थान में खुले में छोड़ दी जा रही लंपी वायरस से प्रभावित गाय, जिसकी वजह से तेजी से बढ़ रहा रोग*
*Anchor:–* खबर सुल्तानपुर से हैं जहां आज पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी सुल्तानपुर दौरे पर पहुंची हैं। यहां उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में खुले में लंपी वायरस से प्रभावित गाय छोड़ दी जा रही हैं जिससे यह रोग बहुत तेजी से बढ़ रहा है। यह इंसानों को भी प्रभावित कर रहा है। लोगों के चेहरे पर दाने निकलना इसी का नतीजा है।
*VO-1-* बताते चलें कि सांसद मेनका गांधी ने कहा कि लंपी वायरस ने विकराल रूप धारण कर लिया है। इससे देशभर में लाखो गायों की मौत हो चुकी है। केंद्र सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। लंपी वायरस पर रोकथाम के लिए स्वदेशी टीका तैयार कर लिया गया है। सरकार ने प्रभावित राज्यो को टीके की सप्लाई भी भेज दी है। जिन राज्यों ने टीकाकरण को गंभीरता से लिया है। वहां पर पूरी तरह से लंपी वायरस पर काबू पा लिया गया है। देश में पशुओं के लिए आईपीडी युक्त अस्पताल की बेहद जरूरत है।
*VO-2-* तो वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा में महिलाओं के लिए विशेष दिवस मनाए जाने की घोषणा पर सांसद ने कहा कि महिला प्रतिनिधियों के लिए यह बड़ा सम्मान है। मेनका गांधी ने कहा कि पंत स्टेडियम के जीर्णोद्वार में हो रही देरी पर जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। देर शाम उन्होंने विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। विकास योजनाओं में लेटलतीफी के लिए कई अधिकारियों को फटकार भी लगाई है। सांसद की बैठक के दौरान अधिकारियों में हड़कंप का माहौल देखा गया।
*VO-3-* साथ ही साथ सांसद मेनका गांधी मंगलवार को दौरे के पहले दिन लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के आनापुर नारायणगंज अमरुपुर चितावनपुर, इसीपुर, फर्मापुर व साढ़ापुर गांव में जन चौपाल के माध्यम से जन शिकायतों का निस्तारण भी किया। वसावनपुर गांव में शहीद रमाकांत यादव के परिजनों को सांत्वना दी। इसके पूर्व उन्होंने सुबह से ही अपने आवास पर आयोजित जनता दर्शन में जिले भर के सैकड़ों नागरिकों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण भी किया।
*बाइट–मेनका गांधी सांसद सुलतानपुर*
*सुलतानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट*