नियम विरुद्ध ऑनलाइन दवा व्यापार से दवा व्यापारियों को रही परेशानियों से संबंधित ज्ञापन पूर्व मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी को सौपा #Bharat1news
माननीय मुख्तार अब्बास नकवी जी
पूर्व केंद्रीय मंत्री
भारत सरकार
नई दिल्ली
विषय – नियम विरुद्ध ऑनलाइन दवा व्यापार से दवा व्यापारियों को रही परेशानियों के संबंध में l
महोदय,
फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन रामपुर के माध्यम से हम आपको अवगत कराना चाहते हैं कि पूरे प्रदेश में लगभग एक लाख 30 हजार दवा व्यापारी ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रग्गिस्ट उत्तर प्रदेश(OCDUP ) जुड़े हैं l वर्तमान समय में ऑनलाइन दवा व्यापार / ई- फार्मेसी को सरकार बढ़ावा दे रही है जिसके कारण हम पूरे प्रदेश के दवा व्यापारी इन बड़े बड़े औद्योगिक घराने जो हमारे दवा व्यापार को हड़पना चाहते हैं उन्हें हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे हम दवा व्यापारी अपनी लड़ाई को अंतिम सांस तक लड़ेंगे l
श्रीमान से निवेदन है कि हम दवा व्यापारियों की निम्नलिखित मांगों पर आप अवश्य ध्यान दें जिससे प्रदेश के दवा व्यापारी और उनके साथ जुड़े दवा में काम कर रहे कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित रहें l
1- ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट में ऑनलाइन या ई -फार्मेसी से व्यापार करने का कोई प्रावधान नहीं है l
2- ऑनलाइन व्यापार से युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है युवतियों में कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स के माध्यम से हानिकारक दवाओं का सेवन बढ़ रहा है l
3- पूरे प्रदेश के 130000 दवा व्यापारी और उनके साथ जुड़े कर्मचारी और उनका परिवार बेरोजगार होने की कगार पर है l
भवदीय
दीपक कुमार शर्मा
(अध्यक्ष)
मोहम्मद आजम खान (महामंत्री)
सर्वेश सक्सेना (कोषाध्यक्ष)
फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन रामपुर
मतीन खान की रिपोर्ट