लोकेशन !गरौठा झांसी*
*रिपोर्ट हजरत मंसूरी*
*लगातार धरपकड़ की जा रही है आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब पकड़ी गई*
गरौठा झांसी में आज आबकारी विभाग द्वारा छापा मारने पर भारी मात्रा में कच्ची शराब पकड़ी गई गरौठा के मुहल्ला द्वारकापुरी में दो औरते के द्वारा कच्ची शराब बेची जा रही थी मुखबिर की सूचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम और पुलिस प्रशासन मौके पर जाकर दोनों को दोनों के पास से भारी मात्रा में 50-50 लीटर शराब बरामद की गई है एक का नाम विजय लक्ष्मी तथा गोदावरी बताया जा रहा है शराब पकड़ी गई दोनों औरतें कबूतरा डेरे की हैं दोनों औरतों को थाने ले जाया गयाऔर शराब जप्त कर ली है आगे की कार्रवाई की जा रही है