ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
सेवा में
महोदय,
अवगत कराना है कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से विद्युत वितरण खंड सेस- प्रथम नादरगंज व विद्युत वितरण खंड- सेस तृतीय मोहनलालगंज,लेसा लखनऊ के अंतर्गत कार्य कर रहे बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों को जुलाई 2022 के वेतन का भुगतान ना होने के कारण विद्युत वितरण खंड सेस-प्रथम नादरगंज व विद्युत वितरण खंड सेस-तृतीय मोहनलालगंज के अंतर्गत कार्य कर रहे बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा क्रमशः मध्यांचल महामंत्री विकास तिवारी एवं जोन अध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में विद्युत वितरण खंड प्रथम व शेष तृतीय कार्यालय का घेराव किया गया जिसमें उक्त दोनों अधिशासी अभियंताओं द्वारा आज शाम तक वेतन भुगतान कराने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद संघ द्वारा आंदोलन को स्थगित कर दिया गया।
देवेन्द्र कुमार पाण्डेय
प्रदेश महामंत्री।
रिपोर्टर
दीपराज सिंह
डिवीजन हेड लखनऊ
भारत वन न्यूज़