*बहुत जी लिऐ गुप्ता जी,और कितना जिओगे-सूचना अधिकारी रामपुर*
रामपुर के सूचना अधिकारी श्री अमित कुमार के द्वारा किसी वरिष्ठ 83 वर्षिय पत्रकार को कहे यह शब्द पत्रकार को आत्महत्या जैसे घृणित कार्य करने को विवस कर सकते हैं। हा॑ला॑ कि प॑जाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश गुप्ता द्वारा इस बात को लेकर जिलाधिकारी रामपुर को कई बार फोन पर अवगत कराने का प्रयास किया गया पर हर बार ही जिलाधिकारी रामपुर के फोन की घंटी तो बजती रही पर॑तु जिलाधिकारी महोदय रामपुर ने फौरन रिसीव करने की जहमत गवारा नहीं की। या तो व्यस्तता के चलते या फिर किसी अन्य कारण से जिलाधिकारी का फोन ना उठाना भी सबालो॑ के घेरे में आता है। सबाल यह उठता है कि सूचना अधिकारी को सुरेश गुप्ता का पत्रकारिता करना या फिर 83 वर्ष का होने के बाद जीवित रहना क्यों खटकता है,और वह क्यों पत्रकार को इसको लेकर वार वार जीवित रहने पर एतराज करते हैं। क्या इस लिऐ कि सुरेश गुप्ता निष्पक्ष और निर्भीक होकर समाचार लिखते हैं, और उनके तलवे नहीं चाटते। सूचना अधिकारी का यह कृत्य कि वह किसी वरिष्ठ नागरिक एवं पत्रकार को मरने के लिए प्रेरित करें जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है। मैं रामपुर के जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराना चाहता हूं कि वह इस विषय पर संज्ञान लेकर अविलंब जा॑च कराकर कार्रवाई करने की कृपा करें।
सुरेश चंद्र गुप्ता, पत्रकार
प॑जाब केसरी एवं पी न्यूज़ भारत,
मिलक रामपुर उत्तर प्रदेश
फोन 9997158075