*जनता की समस्याओं को सुनने पहुचे जनसत्ता दल पार्टी के उम्मीदवार गुरपाल सिंह*
एक ओर जहां सभी पार्टियां अपने कार्यो की विवेचना करती नज़र आ रही है, तो वही राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी से उम्मीदवार गुरपाल सिंह उर्फ बबला केसरी आज जनसम्पर्क करने और लोगो की समस्याओं को सुनने और उनके निदान के लिए बबनपुरी, सिटी स्टेशन गढ़वाली मठिया, लल्ला वाली मठिया, और आस पास के सभी क्षेत्रों में आम जनता से मिलने पहुचे और अपने विचारों को उनके समक्ष रखा और इस सरकार में जो जनता के कार्य पूरे नही हो पा रहे उनकी शिकायतों को सुना और घर घर जाकर 125 कैंट विधानसभा की जनता को पूर्ण आश्वासन दिया कि हमारी पार्टी के माध्यम से हम आपके सभी अधूरे कामो को पुआर कराएंगे, सिटी क्षेत्र में आ रही सड़को की समस्या, जलभराव, और आम जनता को आ रही समस्याओ को जल्द से जल्द दूर किया जाए और उनका निवारण हो, जनसंपर्क के दौरान गुरपाल सिंह ने जनता की समस्याओं को सुना और उनका आश्वासन दिया कि जनसत्ता दल विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अपने वादों और कार्यो को पूर्ण रूप से निभाएगी और साथ-साथ आज लोहड़ी व आने वाली मकर संक्रांति की भी शुभकामनाएं दी और बरेली की जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
रिपोर्ट पवन कुमार