*सपा नेत्री ज़ैनब फ़ातिमा ने चलाया वोट फ़ॉर अखिलेश अभियान*
बरेली-: समाजवादी छात्रसभा की राष्ट्रीय सचिव ज़ैनब फ़ातिमा ने फ़ाइक़ इन्क्लेव में छात्र, छात्राओं और बरेली के नौजवानों के बीच जाकर संवाद कर सपा सरकार के कार्यों को बताया और उनके कार्यो के बारे में छात्रों को छात्राओ को अवगत कराया, उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जी ने अपने कार्यकाल में महिलाओं बहन बेटियों की सुरक्षा हेतु निरन्तर कार्य किये गए,समाजवादी पार्टी द्वारा दी गई सभी सुविधाएं 1090 जैसी वीमेन हेल्पलाइन योजना लागू की गई, छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देकर उन्हें डिजिटल बनाने का कार्य किया था, कन्या विद्याधन व वृद्धा पेंशन जैसी योजनाएं लागू कर महिलाओं और हमारी बहन बेटियों को लाभान्वित करने का कार्य किया गया था। ज़ैनब फ़ातिमा ने कहा कि अखिलेश यादव जी ने हमेशा छात्र छात्राओं, नौजवानों, महिलाओं, और बहन-बेटियों की प्रतिभा को बढ़ावा देने का कार्य किया है। इसका सीधा उदाहरण उन्होंने बीते समय नियुक्त हुईं छात्रसभा की राष्ट्रीयाध्यक्ष क्रांतिकारी नेत्री नेहा यादव का दिया। कार्यक्रम के अंत में ज़ैनब ने 10 मार्च 2022 को अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने व आगामी चुनाव में जुट जाने पर बल दिया। अभियान में मुख्य तौर पर सुगरा, शायना, माहेरुह, शारिक़ शेख़, दीपक पटेल, काशिफ़, उवैस रज़ा अंसारी, मैना, इदुलनिशा, सबा आफ़रीन, रिम्शा, कैफ़, नाज़मा परवीन, अरीबा, पिंकी शामिल रहे, सबने एकजुट होकर भाजपा सरकार को लाने के लिए अपना समर्थन किया और सरकार के कार्यो को पूर्ण रूप से जाना ।