भारतीय किसान यूनियन अंबावता द्वारा कार्यालय मिलक पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यालय पर क्षेत्र के तमाम किसान एकत्र हुए और उन्होंने यूनियन के कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस मनाया सभी किसानों ने ध्वजारोहण किया उसके बाद राष्ट्रगान एवं मिष्ठान वितरण किया गया सभी किसानों ने भारत माता की जय जय जवान जय किसान के नारे लगाए इसके बाद किसानों ने प्रदेश संगठन मंत्री राशिद अंसारी के नेतृत्व में अपने ट्रैक्टरों को पंक्ति में लगाकर कार्यालय से हाईवे पर होते हुए नबदिया चौराहे तक देश प्रेम के गीत गाते हुए तथा नारों का उद्घोष करते हुए मार्च निकाला किसानों ने नबदिया चौराहे पर पहुंचकर तिरंगा झंडा लहराया इसके बाद सभी किसान कार्यालय आ गए और वहां पर स्वतंत्रता दिवस तथा किसानों के अनेक मुद्दों तथा संगठन पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी इस अवसर पर असलूव अंसारी नईम कश्मीरी शिवचरन राठौड़ आसिम रजा खान इकराम खान नईम पहलवान बब्बू अंसारी मुन्नालाल मोरिया रामवीर सिंह राठौर नईम कश्मीरी सनी खान शाकिर खान रिजवान अंसारी संजीव कश्यप ओमकार पांडे अकबर अली बिट्टू सरदार अशरफ खान लड़ाई लाल मोरिया सारी लाल मोरिया रामेश्वर राजपूत राकेश कुमार मौर्या ताज मोहम्मद विजय चित्रांशी आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट उर्मिला पाण्डेय