मिलक- कल शनिवार को रामपुर में नियुक्त जिला समाज अधिकारी श्री जगत भूषण श्रीवास जी के सेवा निवृत्त होने के अवसर पर उनकी विदाई समारोह का आयोजन विकास भवन रामपुर के सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मिलक के सीनियर एडवोकेट एवं सुलह अधिकारी योगेश कुमार बंसल को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया। आयोजन में समाज अधिकारी के परिजनों के अलावा जिला विकास अधिकारी श्रीमती कमलेश सचान, उपनिदेशक समाज कल्याण मुरादाबाद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं कर्मचारी गण भी सम्मलित हुऐ। इस अवसर पर सलाह अधिकारी योगेश कुमार बंसल को भी उनके द्वारा बुजुर्गों के हितों के लिए किए गऐ कार्यो की भरपूर प्रशऺसा की गई और उन्हें इसके लिऐ सम्मानित भी किया गया।
मिलक से उर्मिला पाण्डेय की रिपोर्ट।