बांदा अपडेट न्यूज
*शहर से सटे ग्राम मवई बुजुर्ग के ग्राम वासी स्पीड ब्रेकर की कई बार की अधिकारियों से की मांग*
*आय दिन हो रही अन्ना गौ वंश की हत्या,* कौन है जिम्मेदार,
अन्ना मवेशिवों लगभग 200 सैकड़ा से अधिक रोड़ों पर आती है नजर
गौशाला का तो पता ही नहीं
*वैसे ही घटना आज की है*
शहर मुख्यालय के ग्राम पंचायत मव ई बुजुर्ग गाँव के खादी ग्रामोद्योग कार्यालय इंडियन पेट्रोल पंप के पास चिल्ला की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क ई गौवंश को मारी जोरदार टक्कर से दो गौवंश मौके पर मर ग ई व अन्य क ई गौवंश घायल हो गई है मरे हुए गौवंश को कुत्ते नोच नोच कर खा रहे हैं ,
सूचना के बाद गौरक्षा समिति के पदाधिकारी मौके पर पहुचे कृषि विश्वविद्यालय पुलिस व 112 नंबर भी मौके पर मौजूद पशु चिकित्सक ने घायल गौवंश का ईलाज कर रहे हैं लेखपाल भानू प्रताप भी मौके पर पहुचे.
बारिश होने के कारण रोड की पटरी मैं बैठी थी सभी गौवंश .
मामला शहर मुख्यालय के ग्राम पंचायत मव ई बुजुर्ग खादी ग्रामोद्योग कार्यालय के पास का है.
रिपोर्ट , इकबाल खान जर्नलिस्ट चित्रकूट मंडल बांदा✒️🖊️